25 अगस्त। सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और इसे वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने के लिए गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) की तर्ज पर एक अंतरराष्ट्रीय वित्त केंद्र (आईएफसी) स्थापित करने का प्रस्ताव उठाया है। तिवारी ने यह मुद्दा दिसंबर 2024 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष रखा था, जिसका उद्देश्य चंडीगढ़ को एक प्रमुख वित्तीय केंद्र के रूप में विकसित करना और क्षेत्र में निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना था। उनके पत्र को वित्त मंत्री सीतारमण ने 10 जनवरी 2025 को स्वीकार किया, जिससे इस मुद्दे पर विचार-विमर्श की शुरुआत हुई। इसके बाद, वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी ने 23 जनवरी 2025 को उनकी ओर से विस्तृत जवाब दिया। चौधरी के पत्र का सार यह है कि भारत सरकार वर्तमान में देश में एक से अधिक अपतटीय वित्तीय केंद्र (ऑफशोर फाइनेंशियल सेंटर) स्थापित करने की योजना पर विचार नहीं कर रही है। यह रुख गिफ्ट सिटी, जो पहले से गांधीनगर, गुजरात में विकसित हो रही है, को प्राथमिकता देने और नियामक एकरूपता बनाए रखने के पक्ष में है।