रोहतक जिले के गांव चमारिया से सरपंच स्वराज हुड्डा ने आज अपने परिवारजनों और साथियों सहित भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे जननायक चौ. देवीलाल और लोहपुरुष चौ. ओम प्रकाश चौटाला की नीतियों व विचारधारा से प्रेरित होकर इनेलो में आए हैं।
इनेलो परिवार की ओर से सरपंच स्वराज हुड्डा और उनके समर्थकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पार्टी नेतृत्व ने आश्वासन दिया कि संगठन में उन्हें पूरा सम्मान और उचित स्थान प्रदान किया जाएगा।