नरेश बंसल, डा. सतीश पूनिया और पंडित बड़ौली ने सेवा पखवाड़ा की कार्य योजनाओं को बारीकी से कार्यकर्ताओं को समझाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय मंगल कमल में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई और एक-एक कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यशाला की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल ने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सेवा पखवाड़ा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा और दोनों प्रदेश महामंत्री डा.अर्चना गुप्ता व सुरेंद्र पूनिया,पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सेवा पखवाड़ा के प्रदेश संयोजक विधायक योगेंद्र राणा मौजूद रहे।
कार्यशाला में भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने सेवा पखवाड़ा को सीधा कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ने और पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा भाजपा की नीतियों का दर्पण है।