भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री व मंत्री कृष्ण बेदी, डॉ. अर्चना गुप्ता सहित जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और कार्यालय समिति के सदस्य मौजूद रहे।
बड़ौली ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान कार्यकर्ता समाजसेवा और कल्याणकारी गतिविधियां करेंगे। उन्होंने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हरियाणा महिलाओं को ₹2100 देने वाला देश का पहला राज्य बना है और लगभग 21 लाख बहनों को लाभ मिलेगा।
मीडिया से बातचीत में बड़ौली ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमीर परिवार से होने के कारण उन्हें गरीब का दर्द नहीं पता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की भाषा और बयानबाजी अशोभनीय है। साथ ही दावा किया कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था मजबूत है और भाजपा सरकार ने अपराध मुक्त, भयमुक्त शासन देने का काम किया है।