भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर द्वारा संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद व विवेक गुप्ता, अध्यक्ष चमन अग्रवाल, सचिव अंकुर गोयल, वित्त सचिव अमित चानना व महिला प्रमुख मंजू अग्रवाल के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस पर अम्बाला शहर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में प्रिंसिपल एवं विभागाध्यक्षों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी।
 शाखा की ओर से क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव दीपक राय आनंद, अध्यक्ष चमन अग्रवाल, प्रैस सचिव राकेश मक्कड़ ने प्रिंसिपल डॉ आदिश बिंदल, मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष जगजीत नारंग, आटोमोबाइल के विभागाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, इलैक्ट्रोनिक के विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह, कम्प्यूटर के विभागाध्यक्ष विरेंदर गुप्ता को अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें व मौके पर मौजूद कम्प्यूटर के लेक्चरर धर्मवीर सैनी व अन्य शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।
दीपक आनंद ने गुरूओं की शान में कुछ पंक्तिया कही  कि “सुन्दर सुर सजाने को साज बनाते हैं, नौसिखिए परिंदों को बाज बनाते हैं, चुपचाप सुनता है शिकायतें सबकी, तब दुनिया बदलने की आवाज बनाते हैं। समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के और ये डूबती कश्तियों को जहाज बनाते हैं। बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज खलीफा, अरे गुरु तो कच्ची ईंटों से ताज बनाते हैं”  अध्यक्ष चमन अग्रवाल ने गुरूओं के आदर सत्कार में ” गुरूर ब्रह्मा गुरूर विष्णु , गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:” का उच्चारण किया । प्रिंसिपल डॉ बिंदल ने इस सम्मान के लिए परिषद् व आए हुए पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।