भारत विकास परिषद की शाखा द्वारा तनेजा पब्लिक स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सदस्य श्रीमान सुरेश शर्मा जिला समन्वयक (भारत विकास परिषद) विवेक सभा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, भारत विकास परिषद के सचिव मदन सिंह और  रविंद्र शर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों का अभिनंदन कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। गुरुजनों ने भी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में गुरुजनों एवं विद्यार्थियों के परस्पर रिश्ते को ओर अधिक प्रगाढ बनाने हेतु विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों नें स्वागत गीत गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक श्रेष्ठ शिक्षक एवं एक श्रेष्ठ छात्र को सम्मानित करना रहा विद्यालय की ओर से वर्ष 2025 का श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान श्रीमान संजय राणा को उनके अनुकरणीय कार्य समर्पण एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया। वहीं श्रेष्ठ छात्र सम्मान कुमारी सृष्टि को अनुशासन, प्रतिभा, शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा विद्यालय की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य शालू भसीन ने अपने आशीर्वचन में कहा कि शिक्षक और छात्र समाज की सबसे मजबूत कड़ी है और ऐसे आयोजनों से शिक्षा की परंपरा और भी सुदृढ़ होती है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।