रविवार को कस्बा बावल के ब्रह्मकुमारी सेंटर में राज योगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया। इनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस शिविर के आयोजन में नागरिक अस्पताल, रेवाड़ी से डॉ. रजनीश कुमार और उनकी टीम में मनोज कुमार, गौरव, अंकित, संजय, बिजेंद्र और अनिल ने और उक्त सेंटर की संचालिका बहन दीपमाला, बिंदु और वंदना ने आयोजन में अपना सहयोग दिया।
उधर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी रेवाड़ी से प्राथमिक सहायता के प्रवक्ता ओमप्रकाश गांधी ने रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। शिविर में मुकेश कुमार, सुभाष, भोलू, दीपक, हरीश, सुजीत आदि की टीम ने रक्तदाताओं और रक्त यूनिट लेने आई टीम का सहयोग किया। आयोजक टीम ने सभी रक्तदाताओं का इस शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।