21 अगस्त 2025 को राजकीय उच्च विद्यालय, मिलिट्री डेयरी फार्म खंड, अंबाला छावनी में अंडर 14 लड़कों की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में बराड़ा और नारायणगढ़ की टीमें आमने-सामने थीं।
बराड़ा की टीम ने नारायणगढ़ को 24 अंकों से पराजित किया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, ने विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने खेल के मैदान और प्रबंधन व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी सरकारी स्कूल में इतनी उत्कृष्ट व्यवस्था और रखरखाव सराहनीय है।
इस व्यवस्था के लिए मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रभारी श्री अमरीक सिंह, डीपीई डॉक्टर जयकुमार और अन्य स्टाफ सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम में एईईओ साहिल सचदेवा, जिला खेल सचिव राजेंद्र सिंह, राजीव, नितिन सभरवाल, रमनजीत सिंह, राजकुमार, कन्वीनर सेठी लाल, यादवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार दहिया और हरीश कुमार उपस्थित थे।
