अंबाला छावनी स्थित अटल कैंसर केयर सेंटर में एक और बड़ी चिकित्सकीय सफलता दर्ज की गई है। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी राणा भूषण ने 46 वर्षीय महिला का सफल आॅपरेशन कर नई उम्मीद जगाई है। बराड़ा क्षेत्र की रहने वाली यह महिला पिछले कई महीनों से बच्चेदानी की बड़ी रसोली से गंभीर रूप से परेशान थी। लगातार बढ़ती समस्या और शारीरिक कष्टों के कारण उसकी दिनचर्या प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब आॅपरेशन के बाद मरीज को राहत मिली है।
इस जटिल आॅपरेशन के दौरान बेहोशी विशेषज्ञ डॉ. हरीश, डॉ. रुचि, डॉ. रवनीत तथा आॅपरेशन थिएटर की पूरी टीम मौजूद रही। सबके सामूहिक प्रयास से यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही। सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है और डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकेगी।
पीएमओ डॉ. पूजा पेंटल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. मीनाक्षी और उनकी पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि अटल कैंसर केयर सेंटर अम्बाला छावनी में लगातार बेहतर इलाज और आधुनिक तकनीक का उपयोग कर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। यह आॅपरेशन भी चिकित्सा क्षेत्र में सेंटर की दक्षता और क्षमता का स्पष्ट प्रमाण है।
सफल आॅपरेशन के बाद डॉ. मीनाक्षी राणा भूषण ने हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री जी के प्रयासों और दूरदर्शी सोच से ही अटल कैंसर केयर सेंटर जैसे अत्याधुनिक संस्थान को आधुनिक उपकरण और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो पाया है। इसी कारण आज यहां बड़े-बड़े जटिल आॅपरेशन सफलतापूर्वक हो पा रहे हैं और मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा।
डॉ. मीनाक्षी ने यह भी कहा कि इस उपलब्धि में सिविल सर्जन और पीएमओ मैडम का निरंतर सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। उनकी दिशा-निर्देश और सहयोग से ही स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक मजबूती आई है।
इस आॅपरेशन के बाद एक बार फिर यह साबित हुआ है कि अटल कैंसर केयर सेंटर, अम्बाला छावनी न केवल कैंसर बल्कि स्त्री रोग संबंधी गंभीर बीमारियों के इलाज में भी अपनी खास पहचान बना रहा है। यहाँ की चिकित्सा टीम का समर्पण, आधुनिक तकनीक और बेहतर संसाधन मिलकर मरीजों को नई जिंदगी दे रहे हैं।

