पानीपत, 12 दिसबंर। भारत सरकार के निर्देशानुसर पूरे भारत वर्ष में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज आर्य कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा पोस्टर मेकिंग की गतिविधि का आयोजन करवाया गया। जिसमें कॉलेज के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका कॉलेज की महिला सैल की प्रभारी डॉ. मीनल तालस ने बताया कि यह जागरूकता अभियान भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। आज इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बाल विवाह मुक्त विषय पर अलग-अलग तहर के शानदार पोस्टर बनाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपना अह्म योगदान दिया। डॉ. तालस ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गत सप्ताह भी विद्यार्थियों द्वारा बाल विवाह न करने की शपथ लेकर इस अभियान को सार्थक बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह हमारे समाज की एक कुप्रथा है जिसको खत्म करना जरूरी है। अंत में उन्होंने कहा कि इस अभियान को सही मायनों में सफल बनाने की दारमदार युवाओं की ही रहने वाली है।
इस अवसर पर प्राध्यापिका रेखा नैन व खुशबू वर्मा मौजूद रही।
इस अवसर पर प्राध्यापिका रेखा नैन व खुशबू वर्मा मौजूद रही।
