जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी नसीब सैनी ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के.एम पांडुरंग के आदेशानुसार एवं डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा दो अक्तूबर तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला स्तरीय कलाकारों द्वारा गांव गांव जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने के साथ साथ स्वच्छता की अलख भी जगाई जा रही है।
कलाकार गांव-गांव जाकर दे रहे योजनाओं की जानकारी-नसीब सैनी
