हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिहार के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराएगा क्योंकि भाजपा सकारात्मक राजनीति करती है। विज ने कहा कि तीन-चार राज्यों को छोड़कर देशभर के सभी राज्यों में भाजपा का झण्डा लहरा चुका है। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। ऊर्जा मंत्री ने आरजेडी नेता लालू यादव को समझाते हुए कहा कि  बिहार में क्या करना है क्या नहीं करना, यह आरजेडी से पूछ कर नहीं करना है। क्योंकि जो तुम्हें (लालू यादव) आता है कि चारा कैसे खाना है, नौकरियां देने के लिए जमीन कैसे अधियानी है, आईसीआरटीसी का घोटाला कैसे करना है और आरजेडी/लालू यादव से ये सब हमने नहीं सिखना है और न ही लोगों को सीखने देना है।
बिहार के लोग कांग्रेस-आरजेडी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं –  विज
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां को कांग्रेस-आरजेडी ने अपने मंचों से गालियां दिलवाने को जो काम किया गया है उसके लिए बिहार के लोग कांग्रेस-आरजेडी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।
मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद से केजरीवाल जी दिन को सोते हैं और रात को जागते है – विज
इधर, केजरीवाल के बारे में श्री विज ने कहा कि मुझे लगता है कि जब से केजरीवाल जी की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी गई है, तब से ये  दिन को सोते हैं और रात को जागते है। उन्होंने कहा कि यदि ये दिन को जागते होते तो इन्हें मालूम होना चाहिए कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पंजाब में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा ले रहे है और हर संभव मदद पंजाब में पहुंचाई जा रही है।
हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती है क्योंकि हमारा नारा है कि सबका साथ-सबका विकास- विज
विज ने कहा कि पंजाब के जिन क्षेत्रों में एनडीआरएफ चाहिए वहां एनडीआरएफ भेजी जा रही है, जहां एसडीआरएफ चाहिए वहां एसडीआरआफ भेजी जा रही है। यदि सेना की जरूरत पडी है तो सेना को भी भेजा गया है या स्टेंडबॉय भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती है क्योंकि हमारा नारा है कि सबका साथ-सबका विकास।