मोदी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत के नारे को साकार करने के लिए एक बार फिर से देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, उसी के माध्यनजर आज अंबाला शहर में भी नगर निगम कमिश्नर और डिप्टी म्युनिस्पिल कमिश्नर अपने लाव लश्कर के साथ दिल्ली अमृसतसर नेशनल हाइवे पर निकले और उन जगहों का दौरा किया जहाँ अक्सर गन्दगी के अंबार लगे रहते हैँ। अपने दौरे के दौरान ही कमिश्नर अंबाला ने निगम कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निगम कमिश्नर ने हाइवे पर बने एक अवैध खोखे को जेसीबी से साथ साथ गिरवा दिया।  नगर निगम कमिश्नर ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए लोगों से सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग देने का आह्वान किया और साथ ही चेतावनी भी दी की जो लोग इस नियम का पालन नहीं करेंगे आने वाले समय में उनपर कार्यवाई भी होगी।  अंबाला शहर नगर निगम के कमिश्नर और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर आज नगर निगम के पूरे लाव लश्कर के साथ दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे पर निकले और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। दरअसल देश भर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वछता अभियान चलाने का जो सन्देश दिया गया है उसी के तहत देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, उसी के तहत आज निगम के अधिकारियों ने उन सभी जगहों का दौरा किया जहाँ अक्सर लोगों की लापरवाही के कारण गंदगी के अंबार लगे रहते हैँ। निगम कमिश्नर ने इस दौरान सभी लोगों से इस स्वच्छता अभियान को अपने जीवन का एक हिस्सा बना लेने की अपील की।
अंबाला में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी एक समस्या है जिसको लेकर अक्सर शिकायते रहती हैँ उसी को लेकर नगर निगम कमिश्नर ने आम जनता को भी सहयोग करने का आह्वान किया और कहा की लोगों को चाहिए की गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग  कर के ही कूड़ा कलेक्शन वालों को सौंपना चाहिए ताकि कूड़े का ठीक तरीके से डिस्पोजल किया जा सके। निगम कमिश्ननर ने सख्त लहजे में कहा की जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
नगर निगम के कमिश्नर के दौरे के दौरान वार्ड 7 की पार्षद मोनिका मल भी साथ रही और धार्मिक स्थलों के आस पास फैली गंदगी वाली जगहों का निरिक्षण करवाया। इस दौरान पार्षद मोनिका ने बताया की उन्होने आज नगर निगम कमिश्नर को कूड़े के कई डंपिंग बिंदु दिखाई हैं और साथ-साथ वार्ड में स्ट्रीट लाइट और अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया है जिसको लेकर नगर निगम कमिश्नर ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया है।