जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला शहरी के प्रधान पवन अग्रवाल ने शहर की सड़कों पर जलभराव के बाद उत्पन्न हुए गड्ढों को लेकर सवाल उठाएं है। एक बयान में उन्होंने कहा कि शहर के सबसे व्यस्तम मानव चौंक, अग्रसैन चौंक, गीता नगरी से लेकर सुल्तानपुर चौंक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की सड़कों पर गड्डें हैं या गड्ढों में सड़कें, ये मौजूदा स्थिति देखकर किसी को समझ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि इन गड्ढों की वजह से शहर की जनता को कहीं भी आते जाते समय भरी दिक्क्तों का सामना करना पद रहा है, लेकिन शायद अंबाला के अधिकारी हादसों का इंतजार कर रहे हैं। शहरी कांग्रेस प्रधान पवन अग्रवाल डिम्पी ने बयान जारी कर कहा कि अंबाला शहर की सड़कों की स्थिति पहले ही दयनीय है लेकिन जलभराव की मार के बाद यही पता नहीं चल पा रहा है कि सड़कों पर गड्डें हैं या गड्ढों में सड़कें? उन्होंने कहा कि अंबाला शहर के लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है, गर्बवती महिलाओं से लेकर बजुर्ग तक दो पहिया वाहन से सड़कों पर निकलने में परहेज कर रहे हैं क्यूंकि उन्हें इस बात का दर है कि कहीं किसी गड्ढे में बैलेंस खोकर गिर ना जाएं। केवल इतना ही नहीं, कार चालक भी परेशान हैं क्यूंकि महंगी महंगी गाड़ियां गड्ढों में नीचे लगने से टूट फुट का शिकार हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते से अंबाला के सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यालय आते जाते हैं उस अग्रसैन चौंक और मानव चौंक पर ही गड्डें इस बात की गवाही दे रहे हैं कि संबंधित विभागों के अधिकारी इस और कितना ध्यान दे रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला शहरी के प्रधान पवन अग्रवाल ने अंबाला के वरिष्ठ अधिकारीयों से मांग की कि वे इस और तुरंत ध्यान दें और शहर की सड़कों को गड्ढों से निजात दिलाकर लोगों को राहत देने का काम करें।
जलभराव से हुए गड्ढों ने बढ़ाई लोगों की दिक्क्तें, क्या अंबाला के अधिकारी हादसों का कर रहे हैं इंतजार: पवन अग्रवाल डिंपी
