पुलिस महानिरीक्षक, अम्बाला मण्डल पंकज नैन, भा.पु.से. की अध्यक्षता में रेंज कार्यालय में एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिला अम्बाला, यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक, समस्त सीआईए प्रभारी तथा एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी, नश मुक्त टीमें शामिल हुई। इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में अम्बाला मण्डल के सभी सुरक्षा प्रभारियों ने अपने-अपने सुरक्षा एजेन्टों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी में भाग लिया और गोष्ठी  में अपराध नियंत्रण व नशा मुक्त अभियान से संबंधित प्रगति की समीक्षा करके आवश्यक निर्देश जारी किए गए ।
नशा मुक्त अभियान की उपलब्धियां
नशा मुक्त टीमों द्वारा 624 गांवों का दौरा किया गया। 358 नशा करने वालों की पहचान की गई, जिनमें से  288 व्यक्तियों का इलाज प्रारम्भ करवाया गया। 82 नशा बेचने वाले व्यक्तियों की पहचान  की गई। 528 नशा मुक्त गांवों का निरीक्षण किया गया। 84 गांव पुन: नशे की लत में पाए गए ।66 गांवों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। कुल 10,024 लोगों ने इन गतिविधियों में सहभागिता की। 36 नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच की गई। जिनमें 02 अवैध रुप से चल रहे नशा मुक्ति केन्द्रो के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
अपराध नियंत्रण के प्रयास
अपराध एवं अपराधियों से संबंधित सूचनाएँ एकत्रित करने हेतु थाना स्तर पर कुल 4038 पुलिस मित्र बनाए गए हैं । जनकी सहायता से अब तक 34 केसों को सफल बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें ताकि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। पंकज नैन ने आमजन से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों, विशेषकर अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों (जैसे बांग्लादेशी नागरिक) की पहचान करने में सहयोग करें तथा तुरंत सूचना जिला अम्बाला में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल नम्बर 97299-90112, जिला कुरुक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल 70567-00109 व जिला यमुनानगर में सुरक्षा प्रभारी मोबाईल 88180-00112 पर भी दे सकते हैं, ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा सके । इसके साथ साथ 34 पुलिसकर्मी पदोन्नत पुलिस महानिरीक्षक अंबाला रेंज ने दी शुभकामनाएँ दिनांक 29.08.2025 को पुलिस महानिरीक्षक, अंबाला रेंज पंकज नैन, भा.पु.से. द्वारा अंबाला रेंज के 34 पुलिस कर्मियों को पदोन्नत किया गया। इनमें 04 आॅनरेरी निरीक्षक, 23 उप-निरीक्षक तथा 07 सहायक उप-निरीक्षक शामिल हैं।
यह पदोन्नति उनकी उत्कृष्ट, निष्ठावान एवं अनुशासित सेवा को मान्यता देते हुए प्रदान की गई है। इन अधिकारियों ने अपनी दीर्घकालीन सेवा अवधि में पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण तथा जनसंपर्क को सुदृढ़ करने में इनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। पुलिस महानिरीक्षक  पंकज नैन ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके समर्पण, परिश्रम और अनुशासन का प्रतीक है, जो अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। आशा है कि सभी अधिकारी भविष्य में भी इसी लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
पदोन्नत अधिकारियों की सूची
आॅनरेरी निरीक्षक
ईएसआई करन सिंह, ईएसआई/एचसी देविन्दर कुमार, ईएसआई गुरदेव सिंह, ईएसआई रणबीर सिंह।
उप-निरीक्षक
एएसआई राकेश कुमार, एएसआई दलबीर सिंह, एएसआई जितेन्दर, एएसआई कुलदीप सिंह, एएसआई नफे सिंह, एएसआई परवीन कुमार, एएसआई  सुखविन्दर, एएसआई बलदेव सिंह, एएसआई सुबे सिंह, एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई रविन्दर सिंह, एएसआई विनोद कुमार,  एएसआई अशोक कुमार, एएसआई शिव कुमार, एएसआई जगतार सिंह, एएसआई राज कुमार, एएसआई परवीन कुमार, एएसआई बलबीर सिंह, एएसआई हरी राम, एएसआई राम पाल, एएसआई संतोष कुमार राय, एएसआई कुलविन्दर सिंह, ईएएसआई महाबीर,
सहायक उप-निरीक्षक
एचसी करमबीर, ईएचसी सुरेन्द्र सिंह, ईएचसी जसविन्दर सिंह, ईएचसी नरेश कुमार, ईएचसी अशोक कुमार, ईएचसी कृष्ण लाल, ईएचसी बलविन्दर सिंह।