अंबाला शहर के एमडीएसडी कॉलेज में आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान रितेश गोयल ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और समाज में रक्तदान के महत्व को समझाने का आह्वान किया। शिविर में बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।