हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा योनेक्स-सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 13 से 21 सितंबर 2025 तक मल्टीपर्पज़ हॉल, ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-3, पंचकूला में किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत), पंचकूला है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, खेल राज्य मंत्री, हरियाणा  गौरव गौतम पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष  ज्ञान चंद गुप्ता दोनों समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अंडर-15 और अंडर-17 श्रेणियों में खेला जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पाँच स्पर्धाएँ होंगी—बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल और मिश्रित युगल। टूर्नामेंट में लगभग 2000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनके लिए कुल 2700 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं।

क्वालीफाइंग राउंड के मैच 13 से 17 सितंबर तक तथा मुख्य ड्रॉ के मैच 18 से 21 सितंबर तक खेले जाएगें। लड़कियों के क्वालीफाइंग मैच ए.एम. बैडमिंटन अकादमी, जीरकपुर में आयोजित होंगे।