दिनांक 30-31 अगस्त 2025 को 17 वीं आॅल इंडिया ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन शिमला मे किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और पी.के.आर. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अंबाला शहर की तरफ से पांच छात्राओं व एक छात्र कुल छ: प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने एक स्वर्ण ,दो रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर चैंपियन ट्राफी तथा हिमाचल की संस्कृति की पहचान हिमाचली टोपी जीत कर विद्यालय की मान बढ़ाया। टीम की कप्तान सपना को हिमाचली टोपी और मफलर प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उपप्रधान मनोज जैन, सचिव अमन  जैन, संयुक्त सचिव भविक जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर मनीष जैन, कन्वीनर वरुण जैन,  को-कन्वीनर योगेश जैन, एडवोकेट अमित जैन,श्री  कशिश जैन, ऋषभ जैन, राजेश जैन तथा प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों ने संयुक्त रुप से बच्चों तथा कोच सपना को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने  बच्चों का होंसला बढ़ाते हुए बधाई दी।