एसडीएम अजय हुड्डा ने मंगलवार रात को गांव बालू का दौरा किया और वहां पानी निकासी की समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सिंचाई विभाग तथा पुलिस को निर्देश दिए कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। कहीं पर भी जलभराव की स्थिति होती है तो उस पानी की जल्द से जल्द निकासी के प्रबंध किए जाएं। इसको लेकर व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहें और अपना स्टेंशन न छोड़े। पुलिस गांव में डायल 112 की गश्त को बढ़ाया जाए। एसडीएम अजय हुड्डा ने पानी के अंदर जाकर मौके का मुआयना किया, इसको लेकर ग्रामीणों ने उनकी खूब प्रशंसा की। इस मौके पर अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
एसडीएम ने किया गांव बालू का दौरा
