हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने मंगलवार को रेवाड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ कार्य करें ताकि जिले में विकासात्मक परिवर्तन स्पष्ट रूप से नजर आए। उन्होंने अधिकारियों से योजनाबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने का आह्वान किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी उनकी जन्म व कर्म भूमि है, इसलिए वे इसके उत्थान के लिए सदैव सजग हैं। शहर में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने, कचरा प्रबंधन में सुधार लाने और डोर-टू-डोर कचरा उठान प्रणाली को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक सरकारी कार्यालयों सहित शहरी क्षेत्रों में सफाई अभियान को बेहतर रूप से लागू किया जाए।
सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या का समाधान, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, अतिक्रमण हटाने और पर्यटन स्थलों के रखरखाव पर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र योजना के तहत विशेष कैंप लगाने और जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री ने जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग को सतर्क रहने, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेश कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी को जनहितकारी योजनाओं को समय पर लागू करने और जिले में स्वच्छता, स्वास्थ्य व विकास कार्यों को प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि अधिकारी और जनता मिलकर रेवाड़ी को आदर्श जिला बनाएं।