सभी लोग सहयोग के लिए तत्पर रहें और मिलकर इस आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करें- जगमग मटौर
आम आदमी पार्टी ज़िला कार्यालय कैथल में आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंजाब में आई बाढ़ आपदा में राहत और सहयोग के लिए रणनीति बनाना रहा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर लोहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रणबीर लोहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कठिन समय में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुँचाना हर कार्यकर्ता का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इस समय पंजाब को हमारी ज़रूरत है और हमें तन-मन-धन से उनकी मदद के लिए आगे आना होगा। लोहान ने याद दिलाया कि पंजाब हमेशा मानव सेवा में अग्रणी रहा है। चाहे गुहला-चीका, टोहाना, फतेहाबाद और सिरसा में आई बाढ़ का समय हो या किसान आंदोलन, पंजाब ने हर बार आगे बढ़कर योगदान दिया है।
बैठक में जिला अध्यक्ष जगमग मटौर और मास्टर सतबीर गोयत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही राहत सामग्री एकत्रित कर उसे बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सहयोग के लिए तत्पर रहें और मिलकर इस आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करें।
इस अवसर पर अमरीक मोर, दलबीर सौंगरी, जसविंदर राणा, सुभाष, जोगिंदर, साधु राम कौलेंखाँ, संध्या, कुलदीप देवीगढ़, अंकित, धर्मेंद्र करोड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
