डीएवी  हाई स्कूल को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि उसके छात्रों ने प्रतिष्ठित हरियाणा स्कूल स्टेट चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।  विद्यालय के प्रतिभाशाली जिम्नास्ट—हर्षित राणा, मितुल , चिराग  और युवराज ने जिम्नास्टिक ऐक्रोबैटिक्स बॉयज व-19 श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर चयन प्राप्त किया। चयन ट्रायल्स वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में सोमवार, 25 अगस्त 2025 को आयोजित किए गए। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है बल्कि विद्यालय के खेल विभाग के सतत मार्गदर्शन और सहयोग को भी दशार्ती है। प्रतिभागियों ने अपने कोच और मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि को पूरे डीएवी परिवार के लिए गर्व का विषय बताया। डीएवी हाई स्कूल की प्राचार्या ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसी उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों को भी खेलों के साथ-साथ शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं। यह उपलब्धि डीएवी हाई स्कूल की समग्र शिक्षा की उस प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती है जिसमें छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और उत्कृष्टता का संचार किया जाता है।