उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने आज अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समस्याओं के त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य आमजन की शिकायतों/समस्याओं का मौके पर अथवा निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटारा करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रार्थी की समस्या के समाधान में अनावश्यक देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारीगण गंभीरता और तत्परता से आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करें। इस मौके पर समाधान शिविर में लोगों द्वारा कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागाध्यक्षों को मार्क करते हुए उनके शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे समस्याओं के समाधान के साथ-साथ नागरिकों को अपने विभाग से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराएं, ताकि पात्र लाभार्थी इन योजनाओं से लाभ उठा सकें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से आयोजित होने वाले इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं को लेकर अवश्य आएं और इस पहल का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि ये शिविर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी विजय कुमार, एसईपीओ पंचायत विभाग गौरव, लोक निर्माण विभाग से जेई संदीप, जिला कल्याण विभाग से सतीश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।