अब रेवाड़ी जिला में स्वच्छता की अलख हर पहलू से जगाई जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर जहां स्वच्छता प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा वहीं हर घर तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने में जिला रेवाड़ी के शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थीगण स्वच्छता दूत की भूमिका उत्साहपूर्वक निभाएंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों की अनुपालन करते हुए आगामी 7 नवंबर तक 11 सप्ताह में हरियाणा प्रदेश में चल रहे शहर स्वच्छता अभियान में रेवाड़ी की उल्लेखनीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में सकारात्मक विजिबल चेंज नजर आए, इस लक्ष्य के साथ सभी इस पुनीत अभियान में आहुति डालें।