डीसी प्रीति ने बताया कि सभी खरीफ फसलों (धान, कपास, बाजरा, मक्का, दालें, फल-फूल व सब्जियों इत्यादि) का पंजीकरण करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 31 अगस्त तक खुला हुआ है। सरकार द्वारा संचालित कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तथा अपने कृषि उत्पादों को आस-पास की मंडियों में बेचने के लिए किसान अपनी फसल का पंजीकरण अवश्य करें।
उन्होंने बताया कि किसान गांव में स्थित अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से अपनी सभी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कर सकते हैं। किसान स्वयं भी अपनी फसलों का पंजीकरण फसल.हरियाणा.जीओवी.इन वेबसाइट पर कर सकते हैं। फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।