बी.पी. जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा आयोजित निःशुल्क दो दिवसीय कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यशाला के दूसरे दिन कुल 88 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बच्चे और बड़े दोनों शामिल थे। सभी ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मिट्टी से इको-फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमाएँ बनाईं।
इस अवसर पर पनाश क्लब की महिलाओं ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी की और स्वयं द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमाएँ अपने साथ लेकर गईं। यह कार्यशाला न केवल एक रचनात्मक अनुभव रही, बल्कि प्रकृति संरक्षण एवं परंपराओं को संजोने की दिशा में भी एक सार्थक प्रयास साबित हुई।