एस डी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना बाजार में आज हरित महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक बरखा देवी, जसविंदर कौर, रितु , तुषार द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा विभिन्न पौधारोपण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय में स्मृतिवन का उद्घाटन किया गया। इसमें विद्यालय के दसवीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी रितिका और शगुन ने इस स्मृतिवन में कदंब और गुलमोहर का पौधा लगाकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर ह्यूमन फाउंडेशन के सदस्यगण ाुनील अरोड़ा , डॉ शशि धमीजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय के तीनों लीडर्स पौधशाला, आॅक्सी ब्रिगेडियर, स्मृतिवन को तिलक लगाकर तथा बैच पहनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। कहा कि आप को वृक्षों के साथ बंधन में बांध दिया है अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि वृक्षों को संरक्षण करना और उनकी देखभाल करना। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बहुत उत्साहपूर्वक बढ-चढ कर भाग लिया। इस उपलक्ष में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योति नरूला बहल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि वृक्ष न केवल जलवायु संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि स्वच्छ वायु, छाया और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन भी प्रदान करते हैं।
एसडी गर्ल्स हाई स्कूल तोपखाना में हरित महोत्सव 2025 का किया आयोजन
