हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के सभी नागरिक अस्पतालों में निजी अस्पतालों की तर्ज पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवानी हैं। चिकित्सा के दृष्टिगत जो सुविधाएं निजी अस्पतालों में उपलब्ध होती है वह सभी सुविधाएं नागरिक अस्पतालों में हो इसके लिए रूपरेखा व योजना अनुरूप कार्य करते हुए इसे करना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ स्वच्छता अभियान के तहत भी स्वच्छता के प्रति स्वयं सचेत रहें और दूसरों को भी इस कार्य के लिए पे्ररित करें। इन दोनों कार्या के तहत बेहतर समन्वय बनाते हुए इसे क रना हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शनिवार को चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से सम्बधिंत अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा कर रहे थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के तहत बेहतर चिकित्सा सुविधा सभी नागरिक अस्पतालों मे उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं लोगों को मिले इसके लिए रूपरेखा तैयार करें, उन्होंने बताया कि 22 जिलों के नागरिक अस्पतालों में 121 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार हो और लोगों को निजी अस्पतालों की तर्ज पर यह सुविधाएं भी उन्हें मिल सकें। उन्होंने कहा कि आमजन को सरकार से बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता सेवाएं बेहतर तरीके मिले, इसकी अपेक्षा होती है, इसलिए हमें इन सेवाओं को आमजन को उपलब्ध करवाना है। इसके लिए अपनी जीवन शैली में भी बदलवा लाना है, जिसकी भी जिम्मेवारी है वह इन कार्यो को बेहतर तरीके से करें और उसकी मैनेटेन्स का भी ध्यान रखें। अस्पतालों में शौचालय साफ-सूथरे हो, उचित लाईटिंग की व्यवस्था हो, एसी व्यवस्था ठीक से हो, रंग रोगन ठीक हो, चार दिवारी ठीक हो, पार्किंग के लिए मार्किंग हो, बैडों की चादर साफ सूथरी हो, बिजली व्यवस्था ठीक प्रकार से हो, लिफ्ंिट की व्यवस्था, बेसिक चिकित्सा सम्बधि उपकरण इत्यादि उपलब्ध रहें, इन कार्यो को प्राथमिकता से करें ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर वातावरण व सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बैठक के क्रम में स्वच्छता अभियान पर भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान की शुरूआत की थी और इसके साकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। स्वच्छता को लेकर भी हमें स्वयं सचेत होना होगा, स्वच्छता को स्वयं से अपनाना होगा, कहीं पर भी अपने आस पास गंदगी नहीं होनी चाहिए इसके लिए भी कार्य करना हैं। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अगले 11 हफ्तों में विभिन्न गतिविधियों के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए इस अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प एवं सपने को पूरा करने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अहम भूमिका होगी, हमें एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए इस सपने को भी पूरा करना है। इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने भी इन दोनों विषयों पर सम्बध्ािंत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए जो दिशा-निर्देश मिलें है उसकी अनुपालना के तहत कार्य किए जा रहें हैं। नागरिक अस्पतालों में आमजन को और बेहतर सुविधाएं मिले और इन सुविधाओं की अनुपालना के लिए एडीसी को नोडल अधिकारी लगाया गया हैं। चिकित्सा सम्बधित बेसिक उपकरणों के साथ-साथ अस्पताल की चार दिवारी, रंग-रोगन, शौचालयों की साफ सफाई व अन्य रूपरेखा के तहत जो कार्य है वह सभी कार्य करवाएं जाएगें। स्वच्छता के प्रति भी सम्बध्ािंत विभागों के साथ बैठक लेकर इस अभियान को सफल बनाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ पवन, डॉ सुनील हरि के साथ-साथ अन्य सम्बधित मौजूद रहें।
स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए वीसी के माध्यम से जो दिशा-निर्देश मिलें है उसकी अनुपालना के तहत कार्य किए जा रहें हैं:डीसी
