करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल, सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2025 को रेज्यूमे राइटिंग पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।  यह कार्यशाला मुख्यत: बी.बी.ए. अंतिम वर्ष एवं बी.कॉम. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रभावी रेज्यूमे तैयार करने की कला और तकनीक से अवगत कराना था। इस अवसर पर संसाधन व्यक्ति के रूप में वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री शिवानी अरोड़ा ने विद्यार्थियों को रेज्यूमे लेखन के विभिन्न पहलुओं, जैसेझ्र उचित प्रारूप, भाषा, कौशल एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत करने की विधि, तथा इंटरव्यू हेतु आवश्यक प्रस्तुतीकरण कौशल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कॉलेज की प्राचार्या डा. अल्का शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी परिवेश में प्रभावी रेज्यूमे ही सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. छवि किरण (कन्वीनर, करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल) ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास तथा भविष्य की संभावनाओं को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम में 63 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस कार्यशाला से लाभान्वित हुए।