आर्य बाल भारती विद्यालय परिसर में विश्व वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान रणदीप आर्य ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री मंत्र से हुआ और शांति पाठ के साथ ही यह कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। प्रधान रणदीप आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार नागरिक गुणों की प्रथम पाठशाला होता है और वैदिक धर्म में बुजुर्गों को सबसे अधिक सम्मान दिया जाता है। बुजुर्ग हमारे संरक्षक होने के साथ-साथ आदर्श संस्कारों का आधार भी हैं। उन्होंने कहा कि सभी आर्य शिक्षण संस्थाएं ऋषि दयानंद और स्वामी श्रद्धानंद के बताए मार्ग पर चलते हुए प्रातःकालीन यज्ञ और प्रार्थना सभा के समय बच्चों में उच्च कोटि के संस्कार डालने के सभी प्रयास करती हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अनुभव, संस्कार और जीवन की शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक होने के साथ-साथ प्रेरणा का स्रोत भी हैं।
