अंबाला शहर में 20 अगस्त सोहनलाल डीएवी स्कूल में हरित महोत्सव 2025 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु विद्यालय में स्मृति वन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राएँ नॉन मेडिकल की अर्शदीप कौर (89.2) ,कॉमर्स की काकुल (94.8% ), आर्टस की छात्रा मन्नत (88.2%) और छठी कक्षा की छात्रा गुरसीरत कौर ( स्टेट लेवल डॉस प्रतियोगिता) ने इस स्मृति वन में पौधे लगाकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रेनू गहलावत प्रधानाचार्य एस ए जैन मॉडल स्कूल ह्यूमन फाउंडेशन सदस्य सुनील अरोड़ा जी ,राजेंद्र वशिष्ठ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय के पौधा शाला लीडर व आॅक्सी ब्रिगेडियर को तिलक व बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस उपलक्ष में विद्यालय की प्रधानाचार्य नीरू अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को आने वाले वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विद्यार्थियों के नाम से भी आने वाले वर्षों में पौधे लगाए जाएंगे।
सोहन लाल डीएवी स्कूल में हरित महोत्सव 2025 का उद्घाटन समारोह का आयोजन
