पीसी स्पोर्ट्स अकैडमी के 2 खिलाड़ियो का एसजीएफटी जिला में हुआ चयन। क्रिकेट कोच संतोष ने बताया कि पी सी स्पोर्ट्स अकैडमी जो की साहा में चल रही है जिसमे अम्बालट कैंट और साहा के काफी खिलाड़ी कोचिंग लेने जाते है । उसी अकैडमी में अंडर 17 के दो खिलाड़ियो आयुष और निखिल का जिला स्तर पर चयन हो गया है उनको बधाई देने के लिए पी सी स्पोर्ट्स अकैडमी के चेयरमैन योगेश पहुचे और उनका मनोबल बढ़ाया ।
पीसी स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियो का हुआ जिला में चयन
