भगवान वाल्मीकि प्रबंधक कमेटी रजि नंबर 2363 द्वारा अंबाला शहर नहान हाउस स्थित कम्युनिटी सेंटर में जनरल हेल्थ एवं आंखों का मुफ्त आॅप्रेशन कैंप 23 अगस्त 2025 दिन शनिवार को लगाया जाएगा। यह जानकारी प्रधान रविकांत ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी अमित राय पवार शिरकत करेंगे। वही कैंप में फिलाडेल्फिया मिशन अस्पताल से डॉक्टर सादिक व उनकी टीम कैंप में चेकअप कराने आने वालों की जांच करेगी। रविकांत ने लोगों से अपील कि की अधिक से अधिक लोग इस चेकअप कैंप का लाभ उठाए।

