विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष में स्वावलंबी भारत अभियान  और एमडीएसडी कॉलेज अंबाला शहर के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्राचार्या प्रोफेसर करमजीत कौर की अध्यक्षता में विश्व उद्यमिता दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत में कॉलेज प्राचार्या प्रोफेसर करमजीत कौर और उप प्राचार्या प्रोफेसर निशु बंसल के द्वारा मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, अंबाला जिला के जिला समन्वयक श्रीमान संजीव महंत जी का स्वागत किया गया ।इसके पश्चात स्वदेशी जागरण मंच एवम स्वावलंबी भारत अभियान के जिÞला टोली सदस्य प्रोफेसर धनंजय कुमार ने स्वावलंबी भारत अभियान के सन्दर्भ में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को स्टार्टअप्स, स्थानीय उद्यमिता और तकनीकी नवाचार में आगे आना होगा। रक्षा उत्पादन से लेकर रोजमर्रा की आवश्यकताओं तक, हमें विदेशी उत्पादों की निर्भरता को कम कर मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल की भावना को जीवन में उतारना होगा। इस पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान, अंबाला जिला के जिला समन्वयक संजीव महंत ने छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और उद्यमिता की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।  इस मौके पर जिला प्रशिक्षक साहिल  तथा कॉलेज के स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में 212 छात्र एवम छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मंजू तोमर और डॉ मोनिका नें अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्या ने इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर धनंजय कुमार को बधाई दीऔर इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रेरित किया ।