पूर्व मंत्री असीम गोयल प्रतिनिधि रितेश गोयल व वार्ड नंबर 14 की पार्षद रूबी सौदा ने अंबाला शहर मॉडल टाउन काशी नगर में पुली टूटी हुई थी ओर उसके साथ गली अटैच है ओर नालियों की मुरम्मत के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा भाजपा नेता रितेश गोयल व पार्षद रूबी सौदा का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद रूबी सौदा ने कहा कि पूर्व मंत्री असीम गोयल के सहयोग से वार्ड नंबर 14 में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे है, जिसके लिए मैं अपने पूरे वार्ड वासियों की तरफ से असीम गोयल का धन्यवाद करती हू। पार्षद रूबी सौदा ने कहा कि वार्ड नंबर 14 मेरा परिवार है ओर मेरा पूरा प्रयास है कि अपने  परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना होने दूं। रूबी सौदा ने कहा कि जब से लोगों ने मुझे पार्षद चुना है, तब से लगातार विकास कार्य करवाएं जा रहे है ओर आगे भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य जारी रहेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट तेजपाल शर्मा, राकेश ओबराय, टीटू सहित अन्य मौजूद रहे।