शहर के जनकपुरी इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन अज्ञात लोग काली कार से आए और गौशाला रोड पर खड़ी दो लड़कियों को जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए। चश्मदीद लोगों के अनुसार, आरोपियों ने लड़कियों के साथ हाथापाई की, उनका गला दबोचा और चेहरे पर थप्पड़ मारे। बीच-बचाव करने पहुंचे कुछ लोगों को भी धक्का देकर पीछे हटा दिया गया।
किडनैप हुई लड़कियों में से एक का नाम अंजलि बताया जा रहा है। उसकी मां ने कहा कि अंजलि को घर से यह कहकर बाहर बुलाया गया था कि उसे एक मकान दिखाना है। दूसरी लड़की से अंजलि की कोई पहचान नहीं थी। शक जताया जा रहा है कि यह अपहरण पहले से योजनाबद्ध था।
सूचना मिलते ही पुलिस की इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल (ERV) करीब 20 मिनट में मौके पर पहुंच गई। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज से कार और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा और दोनों लड़कियों को सुरक्षित घर लाया जाएगा।
