लोहारू। उपमंडल के गांव सिंघानी स्थिति शारदा महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिंघानी गांव व संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व लोग व अभिभावक नगर के पार्क में एकत्रित हुए तथा बाद में जुलूस के रूप में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा महाविद्यालय को बदनाम करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो महिलाएं अपने स्तर पर उनको मुंहतोड़ जवाब देंगी तथा इस दौरान कोई भी अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि सिंघानी गांव स्थित शारदा महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बारे में पूर्व मंत्री द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है जिस कारण छात्रों में रोष बना हुआ है। बुधवार को गांव सिंघानी के लोग रोष प्रकट करने के लिए एकत्रित हुए तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। लोगों ने कहा कि पूर्व मंत्री बहन बेटियों के नाम पर राजनीति न करें तथा बहन बेटियों के बारे में अमर्यादित भाषा क्षेत्र की जनता कभी सहन नहीं करेगी। प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों की मांग बारें सरकार को अवगत करवाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद प्रदर्शनकारी माने तथा चेतावनी दी कि यदि प्रशासन व सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान अनेक संख्या में ग्रामीण, महिलाऐं व छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।