जींद। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें निजी बस संचालकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से पूरा किराया वसूलने और दुव्र्यवहार करने पर रोष जताया गया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ जींद की ओर से शिष्टमंडल में विक्रम सिंह, छज्जूराम नैन, आजाद पांचाल, राजकुमार श्योकंद, दिलबाग सिंह, महेंद्र सिंह बिश्नोई, राजकरण शर्मा व दिलबाग श्योकंद तथा ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से जिला प्रधान सोहनदास शामिल रहे। ज्ञापन में बताया गया कि आए दिन निजी बस संचालकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से पूरा किराया वसूल करने की तथा धक्का मुक्की करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जो कि गलत है और यह सरकारी आदेशों का उल्लंघन भी है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से आधा किराया ही वसूलने का प्रावधान है। इसी के साथ वन संरक्षण समिति के सदस्य राजकुमार श्योकंद ने कहा कि सरकार वन संरक्षण के नाम पर और वन क्षेत्र बचाने के नाम पर वनों के आसपास के क्षेत्रों पर अपने चहेते पूंजीपतियों के अवैध कब्जों को वैध करवाने का काम कर रही है जो कि निंदनीय है।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर नगराधीश को सौंपा ज्ञापन
