अंबाला। समाज सेवा और धार्मिक संस्कारों को समर्पित अग्रणी संस्था ‘जैन फेलोशिप क्लब सोसाइटी (पंजीकृत)’ का 11वां गौरवशाली स्थापना दिवस, शपथ ग्रहण समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय होटल शगुन बैंक्वेट्स, अम्बाला शहर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ जैन धर्म के पवित्र ‘मंगलाचरण’ के पाठ के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री एवं अम्बाला शहर के नगर सेवक असीम गोयल ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से समारोह की शुरूआत की। इस अवसर पर दिगंबर जैन सभा अम्बाला छावनी के प्रधान श्री राजेश जैन ‘गेस्ट आॅफ आॅनर’ के रूप में उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख रूप से जिनेश जैन प्रधान, अभय जैन महामंत्री एवं संयम जैन कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए एवं टीम सिद्धम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य अतिथि असीम गोयल ने नवनियुक्त कार्यकारिणी की शपथ के उपरांत क्लब के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि जैन फेलोशिप क्लब न केवल सामाजिक प्रकल्पों में अग्रणी है, बल्कि यह नई पीढ़ी को मानसिक बुराइयों और सामाजिक कुरीतियों से दूर रखकर धर्म और संस्कारों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि हमें समाज में ऐसी परंपरा विकसित करनी चाहिए कि हम अपने बच्चों की शादी के समय एक जरूरतमंद बेटी की जिम्मेदारी उठाएं और उसे उसी पंडाल से विदा करें। निवर्तमान अध्यक्ष साहिल जैन ने अपने कार्यकाल (वर्ष 2025) की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रभावशाली रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि क्लब ने पिछले एक वर्ष में समाज कल्याण के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख उपलब्धि 12 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराना रही। इस कार्य की उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने खड़े होकर सराहना की। इसके साथ ही वर्ष भर आयोजित हुए पारिवारिक और धार्मिक कार्यक्रमों का विवरण भी साझा किया गया। समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में नई कार्यकारिणी ‘टीम सिद्धम’ का गठन किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि उनकी पूरी टीम सभी सदस्यों के सहयोग और वरिष्ठों के मार्गदर्शन में संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सेवा का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
बैठक की संपूर्ण व्यवस्था और प्रबंधन डॉ. राजीव जैन एवं विवेक जैन की देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। इस गौरवशाली अवसर पर क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहित जैन, राजीव जैन, अश्वनी जैन, साहिल जैन, अंकित जैन, नितिन जैन, विवेक जैन, अभय जैन, संयम जैन सहित अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह के अंत में निवर्तमान अध्यक्ष साहिल जैन द्वारा विगत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अम्बाला की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने नई टीम को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।