फतेहाबाद। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले अनुसार नगरपालिका में लगे सफाई कर्मचारियों सहित तमाम विभागों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी इकाईयों रतिया, फतेहाबाद, भूना, टोहाना व जाखल के सैंकड़ों कर्मचारी 19 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कूच करेंगे। प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। यह जानकारी नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान विजय कुमार ढाका ने आज यहां जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक का संचालन जिला सचिव रविन्द्र कुमार ने किया वहीं राज्य वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तोषामड़ विशेष तौर पर भी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रैस सचिव व जिला प्रधान विजय ढाका ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार से मांग करता है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 23 व 31 दिसंबर, 2025 को लंबित मामलों का निपटारा करते हुए महत्वपूर्ण फैसला दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार 1993, 1996, 2003 व 2011 की नियमितीकरण नीतियों के अंतर्गत अनियमित से नियमित होने वाले कच्चे कर्मचारियों को उन्हीं नीतियों के तहत नियमित किया जाए तथा जो कर्मचारी इन नीतियों के अंतर्गत नियमित नहीं हो पाते हैं, उन्हें नए पद सृजित करते हुए नई नीति बनाकर नियमित किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 10 वर्षों से कार्यरत सभी कच्चे कर्मचारियों को नीति बनाकर नियमित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा भी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को तर्क एवं तथ्यों के आधार पर सही ठहराया है। संघ सरकार से यह भी मांग करता है कि जिन सहायक स्टाफ ने एक वर्ष की अवधि में 240 कार्य-दिवसों के अनुसार न्यूनतम दो वर्षों की सेवा पूर्ण कर ली है, उन सभी को नीति बनाकर नियमित किया जाए। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों को भरने, समान काम समान वेतन भत्तों सहित देने, ठेका प्रथा बन्द कर पक्की नौकरी देने आदि मांगो को लेकर नगरपालिका व नगरपरिषद कर्मचारी 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। मीटिंग में जिला वरिष्ठ उप प्रधान भूप सिंह रतिया, जिला कोषाध्यक्ष संदीप भुना, प्रैस सचिव वीरू रत्ती, ओम प्रकाश लोट, अमित गिल, सुनील भुना, सुनील पाबड़ा अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।