अंबाला। अंबाला शहर में आध्यात्मिक चेतना और भक्ति भाव को जागृत करने हेतु श्रीमद् भागवत गीता प्रवचन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन आयोजन 20 जनवरी मंगलवार से 28 जनवरी बुधवार तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थल श्री रघुनाथ मंदिर, नावल्टी रोड, अंबाला शहर निर्धारित किया गया है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। समिति के कैशियर शीतल बंसल ने बताया कि इस आध्यात्मिक आयोजन की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज, हरिद्वार करेंगे जोकि स्वामी सुदर्शनानंद गिरि जी महाराज के सान्निध्य में होगी। जिसमें श्रीमद् भागवत और गीता के गूढ़ तत्वों का सरल एवं सारगर्भित विवेचन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को जीवन में धर्म, सत्य और कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी रविवार को पूज्य महामंडलेश्वर जी महाराज का अंबाला आगमन होगा, जिसे लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक उन्नति का भी संदेश देता है। समिति के सदस्य कुलभूषण के अनुसार यह आयोजन श्री कल्याण कमल पुरुष एवं महिला सत्संग समिति, अंबाला शहर द्वारा किया जा रहा है। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।