अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला कैंट में गर्ल्स एनसीसी ने शहीदी दिवस अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, जिसमें कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. अलका शर्मा एवं गर्ल्स एनसीसी की सीटीओ डॉ. हीना की गरिमामयी उपस्थिति रही। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने शहीदों के त्याग, साहस और देशप्रेम को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अत्यंत सुंदर, भावनात्मक और प्रेरणादायक पोस्टर्स बनाकर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मेहक शर्मा, द्वितीय स्थान अंशिता और तृतीय स्थान पर याचिका रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटीओ डॉ. हीना ने गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि ह्लशहीदों का बलिदान हमें यह सिखाता है कि अनुशासन, साहस और राष्ट्रसेवा से बड़ा कोई उद्देश्य नहीं होता। आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं और एनसीसी उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करता है।ह्व उनके शब्दों ने कैडेट्स में आत्मविश्वास और देशसेवा की भावना को और मजबूत किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. अलका शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान केवल शब्दों से नहीं, बल्कि उनके आदर्शों पर चलकर किया जा सकता है। आज की युवा पीढ़ी, विशेषकर हमारी बेटियाँ, यदि संकल्प ले लें तो राष्ट्र निर्माण में अद्भुत भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन गर्ल्स एनसीसी की ओर से शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि था, जिसने कॉलेज परिसर में देशभक्ति, सम्मान और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और अधिक प्रबल किया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में यह संदेश गूंजता रहा कि ह्लशहीदों का बलिदान अमर है और उनका सम्मान हमारा नैतिक कर्तव्य।
सनातन धर्म कॉलेज में शहीदी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
