रेवाड़ी। आगामी रेवाड़ी नगर परिषद और धारूहेड़ा नगर पालिका चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए अपनी तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। भाजपा रेवाड़ी की जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली स्वयं प्रत्येक शक्ति केंद्र और बूथों पर प्रवास कर रही हैं और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री पंडित हिमांशु पालीवाल तथा कुलदीप चौहान भी कंधा से कंधा मिलाकर संगठन को धार देने में जुटे हुए हैं।
जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली का पूरा फोकस बूथ जीता, चुनाव जीता की रणनीति पर है। इसी उद्देश्य को लेकर डॉ. वंदना पोपली भाजपा पदाधिकारीयों के साथ जिले के प्रत्येक शक्ति केंद्र और बूथ पर प्रवास कर रही हैं। पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी जतिन अरनेजा ने बताया की पिछले कुछ हफ्तों में जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, पंडित हिमांशु पालीवाल और कुलदीप चौहान की तिकड़ी ने दर्जनों संगठनात्मक बैठकें की हैं। इन बैठकों का उद्देश्य पन्ना प्रमुखों और बूथ समिति के सदस्यों में नए जोश का संचार करना और उन्हें आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार करना है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि साल के 365 दिन जनता के बीच रहने वाली पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं और विपक्ष के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कमल का फूल ही विकास की गारंटी है। जिला अध्यक्ष 792 बूथों और 156 शक्तिकेंद्रों पर लगातार प्रवास कर रही है।