पंजाब के मोहाली ज़िले के एक छोटे से गाँव मनकपुर शरीफ ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में बहस छिड़ गई है। गाँव की पंचायत ने यह तय किया है कि अब कोई भी युवक या युवती अपने परिवार की सहमति के बिना शादी नहीं कर सकता, खासकर अगर वो लव मैरिज हो।
इस फैसले के अनुसार, अगर कोई जोड़ा परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी करता है, तो न केवल उन्हें गाँव में रहने से रोका जाएगा, बल्कि जो लोग उनकी मदद करेंगे, उन्हें भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा। पंचायत का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य गाँव के माहौल और सामाजिक संतुलन को बनाए रखना है।
क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
इस फैसले की जड़ें एक हालिया शादी से जुड़ी हैं, जिसमें गाँव के एक युवक ने अपनी ही रिश्तेदार लड़की से प्रेम विवाह कर लिया। परिवार की सहमति न होने पर दोनों घरों में विवाद खड़ा हो गया और गाँव में हलचल मच गई। इसके बाद पंचायत ने बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया कि आगे से बिना परिवार की मंज़ूरी के शादी की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
