बॉडी बिल्डिंग व फिसीक स्पोर्टस के उत्थान के लिए अमित स्वामी आईबीपीएफ गोल्ड ऑर्डर से नवाजे रेवाड़ी। एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक व यंग मैन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी को इंडियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन मुंबई द्वारा तीन दशकों से बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के उत्थान, विकास, पछरा व प्रसार के लिए आईबीबीएफ गोल्ड ऑर्डर सम्मान से नवाजा है। उल्लेखनीय है कि जनवरी 1996 में अमित स्वामी ने पहली बार बाडी बिल्डिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई थी। इसके पश्चात् उन्होंने ना केवल प्रदेश में बल्कि भारत वर्ष के साथ-साथ विश्वव्यापी स्तर पर बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस खेलों के उत्थान, विकास, प्रचार एवं प्रसार के लिए अपने सम्पूर्ण प्रयास जारी रखे व अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित भी किया। अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर विश्व बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के पितामह कहे जाने वाले दोतक पाल चुआ जो कि विश्व एवं एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के अध्यक्ष भी है, ने अमित स्वामी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। साथ ही वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैडम क्रिस्टीना वाईकेम, एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव सुग्री सुपावरकुल, साउथ बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महासचिव चेतन एम. पठारे, आई.बी.बी.एफ के अध्यक्ष स्वामी रमेश कुमार एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदमश्री अर्जुन पुरस्कार विजेता पूर्व मि. यूनिवर्स प्रेम चंद ढेगरा समेत अनेकों गणमान्य लोगों ने ने अमित स्वामी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। यह सम्मान उन्होंने अपनी माता से प्राप्त किया।