अंबाला। अंबाला शहर की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने शहर के सबसे पोश इलाके सेक्टर 7 की मुख्य सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू करवाया। पिछले कई वर्षों से सेक्टर 7 की टूटी हुई मुख्य सड़कों को लेकर सेक्टर 7 निवासियों में भारी रोष था। बीच-बीच में रिपेयर के ठेके लगने के बावजूद सेक्टर 7 की मुख्य सड़कों के हालात खराब रहे। सेक्टर निवासियों के इलावा हिसार रोड से दिल्ली रोड को जाने वाले शहरवासी नित्य प्रति सेक्टर 7 की सड़कों का इस्तेमाल करते हैं। भारी ट्रैफिक में मुख्य सड़कों से गुजरने के कारण इन सड़कों पर जगह जगह बड़े गड्ढे पड़ गए थे। लंबे समय से सेक्टर 7 की वेलफेयर सोसाइटी वी सेक्टर वासी मेयर से मिलकर सेक्टर 7 की इन सड़कों को बनवाने के लिए आग्रह कर रहे थे। पंचायत भवन के सामने से सेक्टर 7 मार्केट तक, गैलेक्सी मॉल से मकान नंबर 408 तक और सेक्टर 7 के गेट नंबर 1 से 87 नंबर मकान तक चार मुख्य सड़कों का निर्माण लगभग 2.5 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सेक्टर 7 की मार्केट के काफी लंबे समय से लंबित पड़े शौचालय का निर्माण भी करवा दिया गया है और इसके साथ-साथ सेक्टर 7 के सभी पार्कों में और लाइट लगवाने का भी काम चल रहा है और आने वाले समय में सेक्टर 7 के सभी पार्कों में सिंथेटिक ट्रैक लगाए जाएंगे ताकि वहां लोगों को शेयर करने में दिक्कत ना उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी मजबूती से पूरे हरियाणा का विकास कर रही है। कार्यक्रम में सेक्टर 7 की रेजिडेंट वेलफेयर समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी एवं कई सेक्टर वासी सम्मिलित हुए। पत्रकारों से बात करते हुए मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने बताया कि इस नए वर्ष में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की गति को और तेज करेगी। वर्ष 2025 में मेरे कार्यकाल में लगभग विकास कार्यों के 300 टेंडर लगे जल्द ही इन्हें पूरा करवाया जाएगा। हरियाणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में अंबाला शहर नगर निगम में लोगों को सुविधाएं देने के लिए कई कई नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे।