नववर्ष के शुभ आगमन पर बीबीएन परिवार की ओर से आयोजित श्री श्याम बाबा संकीर्तन श्रद्धा, भक्ति और आस्था के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह धार्मिक आयोजन श्री वैष्णो माता मंदिर के हॉल में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और बाबा श्याम के चरणों में हाजिरी लगाकर नववर्ष के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना एवं ज्योति प्रज्वलन के साथ हुई। ज्योति प्रज्वलन का सौभाग्य सीए गोविंद सिंगला एवं दीपक सिंगला को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत पूजन कर्ता के रूप में गौरव बंसल (छोटू), किरण रवि झांब, संजीव गर्ग, ऋषभ धमीजा, राजीव नंदा, निखिल मेहता, चंदन सिंगला, ऋषि मित्तल, विकास सहगल, कोनिक बंसल, देवांश गर्ग एवं अशोक सिंगला ने विधिवत पूजा कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात आयोजित संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप शर्मा (सिरसा) ने अपने सुमधुर और भावपूर्ण भजनों से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। उनके भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए और पूरा मंदिर परिसर श्याम नाम की गूंज से गूंज उठा। भजनों के दौरान दीपक शर्मा ने वाद्य यंत्रों पर संगत कर संकीर्तन को और भी प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम के दौरान बाबा श्याम का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। पोशाक एवं श्रृंगार की सेवा ऋषभ धमीजा, चंदन सिंगला व अनिल सिंगला गोगी द्वारा की गई। देर रात्रि तक चले संकीर्तन में भक्तों ने नववर्ष में परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सवामणी प्रसाद सीए गोविंद सिंगला द्वारा एवं भोग प्रसाद की सेवा रोहित गर्ग, मनोज गुप्ता व राकेश गर्ग द्वारा की गई। लंगर सेवा संयम जिंदल, विशाल मैहता, सुश्री मेघा छाबड़ा, बनवारी लाल व जलसेवा विकास सहगल की ओर से की गई।
बीबीएन परिवार के प्रतिनिधि सीए गोविंद सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीबीएन परिवार द्वारा हर वर्ष नववर्ष के स्वागत में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना, आपसी सद्भाव और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं सेवाभावी साथियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन नववर्ष के स्वागत में भक्ति, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण एक यादगार धार्मिक कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना एवं ज्योति प्रज्वलन के साथ हुई। ज्योति प्रज्वलन का सौभाग्य सीए गोविंद सिंगला एवं दीपक सिंगला को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत पूजन कर्ता के रूप में गौरव बंसल (छोटू), किरण रवि झांब, संजीव गर्ग, ऋषभ धमीजा, राजीव नंदा, निखिल मेहता, चंदन सिंगला, ऋषि मित्तल, विकास सहगल, कोनिक बंसल, देवांश गर्ग एवं अशोक सिंगला ने विधिवत पूजा कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात आयोजित संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक प्रदीप शर्मा (सिरसा) ने अपने सुमधुर और भावपूर्ण भजनों से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। उनके भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए और पूरा मंदिर परिसर श्याम नाम की गूंज से गूंज उठा। भजनों के दौरान दीपक शर्मा ने वाद्य यंत्रों पर संगत कर संकीर्तन को और भी प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम के दौरान बाबा श्याम का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। पोशाक एवं श्रृंगार की सेवा ऋषभ धमीजा, चंदन सिंगला व अनिल सिंगला गोगी द्वारा की गई। देर रात्रि तक चले संकीर्तन में भक्तों ने नववर्ष में परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सवामणी प्रसाद सीए गोविंद सिंगला द्वारा एवं भोग प्रसाद की सेवा रोहित गर्ग, मनोज गुप्ता व राकेश गर्ग द्वारा की गई। लंगर सेवा संयम जिंदल, विशाल मैहता, सुश्री मेघा छाबड़ा, बनवारी लाल व जलसेवा विकास सहगल की ओर से की गई।
बीबीएन परिवार के प्रतिनिधि सीए गोविंद सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीबीएन परिवार द्वारा हर वर्ष नववर्ष के स्वागत में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक चेतना, आपसी सद्भाव और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों एवं सेवाभावी साथियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन नववर्ष के स्वागत में भक्ति, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण एक यादगार धार्मिक कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ।
