जींद। राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट आमिन का चयन गणतंत्र दिवस शिविर 2026 नई दिल्ली के लिए हो गया है। इस उपलब्धि के लिए कॉलेज परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कैडेट आमिन ने डीसीएटी, आईजीसी और प्री आरडीसी जैसे सभी चरण सफलतापूर्वक पार किए। अब वे 27 दिसंबर से पांच फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। कैडेट आमिन एनसीसी आर्मी विंग, 15 हरियाणा बटालियन से जुड़े हैं। उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस सफलता के लिए उन्होंने प्राचार्य डा. सत्यवान मलिक के नेतृत्व और कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जगज्योत ढोढी, एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज तथा सीटीओ डा. ज्योति लाडवाल के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। महाविद्यालय परिवार ने कैडेट आमिन को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।