जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में हकीकत नगर रेलवे रोड एसबीआई बैंक के समीप निवासी किरण रानी ने पानी के अधिक बिल की शिकायत रखी। डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर तुरंत बिल ठीक किया जाए। भिवानी रोड निवासी भूपेंद्र ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की। जिस पर डीसी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजनगर निवासी बलवान सिंह ने अपनी शिकायत दी कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उसकी आंखों का ऑपरेशन करवाया जाए। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि बलवान सिंह की आंखों का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ऑपरेशन करवाने में सहायता उपलब्ध करवाई जाए। गांव हथवाला निवासी वीरेंद्र ने बिजली कनेक्शन चालू करवाने की समस्या रखी। जिस पर बिजली विभाग को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। ढाठरथ निवासी जगदीश ने वृद्धावस्था पेंशन बंद होने की शिकायत रखी। जिस पर संबंधित विभाग को स्थायी समाधान के निर्देश दिए गए। शिवपुरी कॉलोनी निवासी दलबीर ने कॉलोनी की खराब सीवरेज व्यवस्था की समस्या बताई। डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। सुदकैन खुर्द निवासी स्नेहलता ने पीपीआईडी में त्रुटि के कारण राशन कार्ड कटने की शिकायत की। जिस पर संबंधित विभाग को पीपीआईडी ठीक करवाने के निर्देश दिए गए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि प्रशासन पर जनता का विश्वास और मजबूत हो। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे है। इस कार्य में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की लापरवाही एवं कोताही सहन नहीं की जाएगा। इस अवसर पर एडीसी प्रदीप कुमार, एसडीएम जींद सत्यवान सिंह मान, डीएमसी सुरेंद्र दून, नगराधीश मोनिका रानी, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।