अंबाला। नगराधीश अभिषेक गर्ग ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता की और समाधान शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन पर तत्काल कार्रवाई कर समाधान करने के निर्देश दिए। नगराधीश ने कहा कि समाधान शिविर आम जन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल हैं। इसी कड़ी में अम्बाला में उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर निरन्तर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। यह समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए जाते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में हैं। सभी सम्बधिंत इसी ध्येय के साथ कार्य करें। इसके साथ-साथ अपने विभाग से जुड़ी सरकार की योजनाओं बारे भी लोगों को जानकारी दें। समाधान शिविर में गांव फतेहगढ़ से सुरेन्द्र कुमार ने वृद्धावस्था पेंशन बनवाने को लेकर, देवी नगर से सतीश कुमार व गांव मेहला से आए रोशन लाल ने पारिवारिक आय कम करवाने सम्बधी, ऐसे ही अम्बाला छावनी लाल कुर्ती से सोनिया ने परिवार पहचान पत्र में नाम में करेक्शन करवाने संबंधी, अंबाला शहर सेक्टर 8 से महेश गर्ग ने संपत्ति पहचान पत्र में नाम में करेक्शन को लेकर व अन्य समस्याएं रखी गई। नगराधीश ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके एसडीओ बिजली विभाग जोगिन्द्र, राजस्व विभाग से अनिल पूरी, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीओ सुभाष चन्द्र, जिला समाज कल्याण विभाग से रितु अन्य सम्बधिंत विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।